◆ करंजिया थाना अंतर्गत थाना टोला का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिले के करंजिया थाना अंतर्गत थाना टोला निवासी महिला के द्वारा कनेर का बीज खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना टोला निवासी 26 वर्षीय महिला सुषमा खांडे अज्ञात कारणों से कनेर के बीज खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे पड़ोसियों के द्वारा करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। लेकिन कनेर बीज के सेवन करने वाली पीड़ित महिला सुषमा खांडे की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें करंजिया स्वास्थ्य केंद्र से डिंडौरी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। बरहाल महिला ने किन कारणों के चलते कनेर बीज का सेवन किया ये अभी अज्ञात हैं। पीड़ित महिला का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
Contents
◆ करंजिया थाना अंतर्गत थाना टोला का मामला:-डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिले के करंजिया थाना अंतर्गत थाना टोला निवासी महिला के द्वारा कनेर का बीज खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना टोला निवासी 26 वर्षीय महिला सुषमा खांडे अज्ञात कारणों से कनेर के बीज खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे पड़ोसियों के द्वारा करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। लेकिन कनेर बीज के सेवन करने वाली पीड़ित महिला सुषमा खांडे की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें करंजिया स्वास्थ्य केंद्र से डिंडौरी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। बरहाल महिला ने किन कारणों के चलते कनेर बीज का सेवन किया ये अभी अज्ञात हैं। पीड़ित महिला का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।