(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी/समनापुर। समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मारगांव निवासी खेमकरण पिता तिलकराम के द्वारा गांव के एक व्यक्ति अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद भी दबंगई पूर्ण निर्माण को हटवाने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। दिए गये शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि मारगांव निवासी बुद्धू पिता चौक के द्वारा आवेदक खेमकरण के कब्जे के भूमि व मकान के सामने शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत खेमकरण के द्वारा नायाब तहसीलदार समनापुर से किया गया था जिस पर नायाब तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण हटाकर आवेदक को कब्जा दिलाने का आदेश पारित किया गया है। लेकिन अनावेदक के द्वारा दबंगई पूर्ण विभागीय अधिकारियों के आदेश का पालन ना करते हुए पुनः निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ता खेमकरण ने कलेक्टर महोदय से अतिक्रमण हटवा कर कब्जा दिलाने की मांग की है।
administrator, bbp_keymaster