Dindori

(डिंडौरी) अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक व्यवस्था हेतु स्थान आवंटित करने की माँग….

 

कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई करने हेतु जारी किया आदेश….

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठक व्यवस्था हेतु स्थान निर्धारित नहीं है, जिसके कारण अधिवक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। अधिवक्ता संघ के द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर के समक्ष अधिवक्ताओं के बैठने के लिये उचित स्थान सुनिश्चित किये जाने हेतु माँग गया था,उस दौरान जगह निर्धारित करने को लेकर आश्वाशन दिया गया था। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि बैठक व्यवस्था के लिये उचित स्थान निधारित किये जाए, जिससे अधिवक्ता निर्धारित स्थान में बैठकर राजस्व सम्बंधित प्रकरणों की कार्यवाही तथा अन्य कार्य कर सकें। अधिवक्ता संघ की माँग पर कलेक्टर ने एसडीएम को पत्र जारी करते हुए स्थान आवंटित करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई कर 7 दिवस में अवगत कराने का आदेश जारी किया है। इस दौरान अध्यक्ष सुनील भावेदी, उपाध्यक्ष अरविंद सोनी, सुदिल बरमैया, सचिव दशरथ धुर्वे, राज बिहारी सोनी, सम्यक् जैन, जवाहर सोनवानी, भुवन परासर, दुर्गेश मथनियाँ आदि बार के सदस्य उपस्थित थे।

Back to top button