गूगल मैप पर जिले के लगभग 300 सीसीटीव्ही कैमरों को किया गया लोकेट…
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| अपराधों की रोकथाम एंव अपराधियों को तुरंत पकडने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहनी सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम की पहल पर जिले में स्थित थाना, चौकियों के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों अस्पताल, बैंक, एटीएम, मंदिर, मस्जिद, निजी दुकान, मकान एंव अन्य शासकीय अशासकीय संस्थानों में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों की जानकारी एकत्र कर गूगल मैप में तैयार की गई है। जिसके माध्यम से जिले में अपराध घटित होने पर तुरंत कैमरों की सहायता से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है, साथ ही सभी प्रकार की घटनाओं के सीसीटीव्ही कैमरे में कैद होने से अपराध की वास्तविकता का पता लगाया जा सकता है। गूगल मैप पर जिले के लगभग 300 सीसीटीव्ही कैमरों को लोकेट किया गया है। जिसके माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपने मोबाईल फोन के माध्यम से गूगल लिंक पर क्लिक कर घटना स्थल के आधार पर अपराधियों की पतासाजी करने में सक्षम होंगे व विवेचको को अपराधों की रोकथाम एवं अपराध विवेचना में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही समस्त थाना चौकियों के ऐसे गांव महत्वपूर्ण स्थान जो संवेदनशील है, उन्हें चिन्हित किया गया है।
जहां पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाकर शीघ्र कैमरे लगाने की कार्यवाही की जावेगी। जिला पुलिस बल डिण्डौरी द्वारा किए गये इस नवाचार से डिण्डौरी क्षेत्र की जनता को, पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड कर तुरंत न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी।