डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| मंगलवार को अपर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव के ग्राम उमरिया में संचालित नल जल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं के साथ-साथ क्रियान्वयन सहयोगी संस्था (आई०एस०ए०) एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों का भी निरीक्षण किया अपर कलेक्टर के द्वारा ग्राम उमरिया के जल स्रोत से लेकर घरेलू नल कनेक्शन तक के कार्यों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्राम में निर्मित संपूर्ण अवयवों को देखा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष ,ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव एवं ग्राम वासियों के साथ रंगमंच में बैठकर जनसंवाद किया।जिसमें उनके द्वारा ग्राम पंचायत उमरिया को आदर्श ग्राम बनाने हेतु चर्चा की गई एवं ग्राम पंचायत के समिति को प्रोत्साहित किया गया ।जनसंवाद में नल जल योजना के स्रोत के संवर्धन हेतु विभिन्न संरचनाओं के निर्माण जैसे अमृत सरोवर स्टॉप डेम, रिचार्ज सॉफ्ट, रिचार्ज पिट आदि कार्य हेतु उपयुक्त स्थल चयन के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर को निर्देशित किया गया।जानकारी के मुताबिक ग्राम उमरिया में लगभग 250 परिवार हैं।जहां विगत 4 महीनों से जल प्रदाय चालू है।अपर कलेक्टर के द्वारा समिति के साथ-साथ इस संबंध में भी चर्चा की गई कि कैसे नल जल योजना का संचालन एवं उसके अवयवों का रखरखाव किया जाना है।संवाद के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा खाद्य वितरण प्रणाली के विषय में समस्या बताई तथा सामुदायिक केंद्र निर्माण एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के बारे में भी बात रखी गई।