डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास के निर्देशन में आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के साथ-साथ अब अनुविभाग स्तर पर भी जनसुनवाई आयोजित किया जाएगा। अनुविभाग स्तर पर जनसुनवाई होने से दूर-सुदूर ग्रामों से आने वाले आवेदकों को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा। अब प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के माध्यम से आवेदकों की समस्याओं का निराकरण अनुविभाग स्तर पर भी किया जा सकेगा।