लाडली रेवा सेना समाज में जागरूकता अभियान चलाकर सकारात्मक विचारों का करेगी प्रसार:—कलेक्टर विकास मिश्रा
कलेक्टर की अध्यक्षता में लाडली रेवा सेना के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई….
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाडली रेवा सेना के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लाडली रेवा सेना के द्वारा शराबबंदी बाल विवाह दहेज प्रथा महिला हिंसा के विरुद्ध एकजुट होकर जागरूकता अभियान छेड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही दीदी की पाठशाला में ई-लर्निंग मैं शामिल होने की बात कही गई। कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सदस्यों को आई कार्ड दिए जाएंगे।
Contents
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाडली रेवा सेना के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लाडली रेवा सेना के द्वारा शराबबंदी बाल विवाह दहेज प्रथा महिला हिंसा के विरुद्ध एकजुट होकर जागरूकता अभियान छेड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही दीदी की पाठशाला में ई-लर्निंग मैं शामिल होने की बात कही गई। कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सदस्यों को आई कार्ड दिए जाएंगे।उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सी सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्य करेगी। बैठक में सेना के सदस्यों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी सेवा देने के लिए सहमति दी गई। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री श्याम सिंगौर, जिला समन्वयक एमडीएम आनंद मौर्य, परियोजना अधिकारी डिंडोरी श्रीमती नीतू तेलगांव सहित अन्य अधिकारी एवं लाडली रेवा सेना की सदस्य मौजूद थीं।