◆ अयोध्या प्रसाद पांडे नगरअध्यक्ष एवं आनंद साहू बने नगरमंत्री:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बजाग नगर इकाई की बैठक रखी गई जिसमें नगर इकाई कार्यकारणी गठन एवं आगामी कार्यक्रम सदस्यता अभियान पर चर्चा कि गई। सर्वप्रथम शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उनके छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर उनको याद किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मण्डला विभाग के विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस एवं जिला प्रमुख प्रोफेसर विकास जैन, नगर सह मंत्री ऋषभ दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक में बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्टीय पुनःनिर्माण को लेकर 365 दिन काम करने वाला छात्र संगठन है जिसमे प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाता है ओर इसी माध्यम से छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद से जोड़ना एवं छात्रों के अंदर व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करती है। भाग संयोजक हिमांशु साहू ने बताया कि परिषद सदैव छात्रों की समस्याओं को लेकर के आवाज उठाता रहता है एवं उसके समाधान तक पहुंचने का प्रयाश करता है। इस वर्ष कार्यकारणी द्वारा चर्चा में निर्णय लिया गया कि परिषद प्रत्येक हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तक पहुचेगी एवं वहां की समस्या एवं छात्रों के अंदर राष्ट्रीय पुनःनिर्माण के भाव को जागृत करने को लेकर काम करेगी। इसके उपरांत जिला प्रमुख द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई बजाग के नगरअध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पांडे नगर मंत्री हिमांशु साहू को बनाया गया। इसी प्रकार से नगर सह मंत्री आकाश साहू, अखिलेश साहू, सत्यम नामदेव, नगर एस एफ डी प्रमुख अमन परिहार, सह एस एफ डी प्रमुख प्रियांश सोनी, एस एफ एस प्रमुख वाशु साहू, सह एस एफ एस प्रमुख प्रियांश साहू, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख मीनाक्षी सोनी, सह राष्ट्रीय कला मंच निखिल साहू को बनाया गया।पूर्व कार्यकर्ता लोकेश साहू,सोहन सिंह भी उपस्थित रहें।अंत में सभी कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।