डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| गाड़ासराई थाना अंतर्गत अमरकंटक रोड़ बोंदर तिराहा के आगे सुनपुरी के पास सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 11:45 बजे डिंडौरी निवासी वार्ड क्रमांक 14 सरस्वती बर्मन पति विष्णु बर्मन 50 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल में डिंडौरी से अमरकंटक की ओर जा रहे थे तभी सुनपुरी गांव के डिंडौरी की ओर से अमरकंटक की ओर जा रही पेट्रोल टैंकर ट्रक जैसे , ही मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रही थी तभी मोटरसाइकिल के पहिया में पत्थर आ जाने से मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई और जिससे पीछे बैठी महिला ट्रक के सामने आ गई जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाईक चला रहे विष्णु बर्मन को मामूली चोट आई है।