डिंडौरी/अमरपुर (रामसहाय मर्दन)।पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा उप पुलिस अधीक्षक विजय गौठरिया के मार्गदर्शन पर अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी पारस यादव के नेतृत्व में अमरपुर सक्का मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजात चेक किये गये। वाहन चेकिंग में 21 वाहनों का चालान कर 9 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गयी। चौकी प्रभारी पारस यादव द्वारा वाहन चालकों को समझाइश देते हुये यातायात नियमों का पालन करने के लिये कहा गया। चालानी कार्रवाई के दौरान सहा उपनिरीक्षक सुरेश सिंगौर, प्रधान आरक्षक सोमलाल, आरक्षक गंगा प्रसाद यादव एवं दिनेश शामिल रहे।