डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिले के जनपद पंचायत अमरपुर विगत दिन नवागत सीईओ का अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के रोजगार सहायक संघ और सचिवों के द्वारा स्वागत किया गया।
वही प्रभारी सीईओ राम जीवन वर्मा ने जनपद सभा हाल में प्रथम बैठक सचिव रोजगार सहायक और ग्राम सभा मोबलाइजर का लिया, विधानसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा— निर्देश दिए और नियमानुसार कार्यों का संपादन किए जाने के निर्देशित किया गया है।