डिंडौरी:- अमर शहीदों की याद में डिंडौरी पुलिस के वीरों ने रक्तदान शिविर लगाकर किया पुनीत कार्य…

डिंडौरी:- अमर शहीदों की याद में डिंडौरी पुलिस के वीरों ने रक्तदान शिविर लगाकर किया पुनीत कार्य…

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में “हर घर तिरंगा” “घर-घर तिरंगा” के साथ तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज दिन रविवार को डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्गदर्शन में डिंडौरी जिला पुलिस के जवानों ने एक अलग पहल की है।

बता दे कि जिला चिकित्सालय डिंडौरी में रक्तदान शिविर लगाकर पुलिस के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी के द्वारा रक्तदान कर पवित्र कार्य किया गया । इस पुनीत काम में रक्तदान का पुण्य लाभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ,थाना यातायात प्रभारी उप निरीक्षक राहुल तिवारी और पुलिस स्टाफ प्र.आर.रामरतन मार्को,प्रवीण अवस्थी,राजकुमार जायसवाल आर.सत्येंद्र डेहरिया,धनपाल डोंगरे,भूपेंद्र डोल्हारे व अन्य 12 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया।

 

 

editor

Related Articles