अमृत सरोवर के तहत कराए गए निर्माणाधीन तालाब से होने लगा पानी रिसाव….
उपयंत्री मन्ना लाल जाधव की मनमानी के चलते भृष्टाचार चरम पर…
मापदंडों को चुनौती दे रहे उपयंत्री और सहायक यंत्री….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| डिंडौरी जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों में गड़बड़ी का मामला आए दिन सामने आ रहे है। अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों में हो रहे धांधली को रोकने हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है,जिसके चलते आए दिन ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्य भृष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। ग्राम पंचायतों में इन दिनों अमृत सरोवर योजना के तहत जगह – जगह लाखो रू की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है,किंतु अधिकारियों की मिलीभगत से मापदंड को दरकिनार करते हुए तालाबों का निर्माण गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिंघा का सामने आया है। जहाॅ पर जल संग्रहण करने के उददेष्य से बरसिंघा में मुख्य मार्ग के किनारे लाखो रू लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण कराया जा रहा है।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| डिंडौरी जिले के अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों समेत अन्य कार्यों में गड़बड़ी का मामला आए दिन सामने आ रहे है। अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों में हो रहे धांधली को रोकने हेतु कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है,जिसके चलते आए दिन ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्य भृष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। ग्राम पंचायतों में इन दिनों अमृत सरोवर योजना के तहत जगह – जगह लाखो रू की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है,किंतु अधिकारियों की मिलीभगत से मापदंड को दरकिनार करते हुए तालाबों का निर्माण गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है। ऐसा ही ताजा मामला अमरपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसिंघा का सामने आया है। जहाॅ पर जल संग्रहण करने के उददेष्य से बरसिंघा में मुख्य मार्ग के किनारे लाखो रू लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण कराया जा रहा है।भृष्टाचार को छुपाने अपनाई जा रही तरह – तरह के तकनीक….बरसिंघा में कराये गए तालाब निर्माण के निचले हिस्सा से तेजी से पानी रिसाव हो रहा है। बताया गया कि कुछ दिन पहले हुई तेज बारिष ने जिम्मेदारों के द्वारा कराए गए तालाब निर्माण कार्य की पूरी पोल खोल कर रख दी,जिससे जगह – जगह पानी तेज गति से बहने लगा है। वहीं तालाब के निचले हिस्सा में हो रहा पानी रिसाव को रोकने के लिए मजदूरों से बोल्डर डालकर दबवाया गया साथ ही मेढ़ में पड़ रही दरारों में उपर से मिटटी डलवाकर लकड़ी से कुटाई कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण ऐजेंसी के द्वारा भृष्टाचार को छुपाने के लिए तमाम प्रकार की तकनीक अपनाई जा रही है,ताकि निर्माण कार्य में की गई गड़बड़ी को छुपाई जा सके,किंतु तालाब निर्माण में हुई भृष्टाचार को नही छुपा पा रहे है। यह भी बताया गया कि तालाब से हो रही पानी लीकेज को देखते हुए जिम्मेदारों के द्वारा आनन – फानन में बोल्डर डालकर दबवाया गया किंतु पानी रिसाव होने से नही रोक पा रहे है। बताया गया कि निर्माण कार्य के दौरान नींव को मजबूत नही बनाये जाने एवं सही ढंग से ब्राईब्रेटर नही चलाने के कारण पानी लीकेज हो रही है।उपयंत्री के विरूध्द कड़ी कार्रवाई की दरकार….जिस तरह अमृत सरोवर योजना के तहत कराये जा रहे तालाब निर्माण कार्य में लगातार अनिमित्ताएं सामने आ रहीं है,इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपयंत्री मन्ना लाल जाधव के द्वारा उक्त तालाब की गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराने में रूची नही है। जबकि उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को निर्माण कार्य की लगातार माॅनरिटिंग करते हुए गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देष दिए गए है, किंतु मापदंड को दरकिनार करते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पहुॅचाने के उददेष्य से गुणवत्ताविहीन निर्माण कराया गया है। उपयंत्री अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निर्वहन नही किया जा रहा है और अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की काईवाई नही की जा रही है।निर्माण स्थल में नही लगाया गया सूचना पटल….ग्राम पंचायत बरसिंघा में मुख्य मार्ग के किनारे लाखो रू की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है,किंतु निर्माण स्थल में सूचना पटल नही लगाया गया है। जबकि कोई भी निर्माण कार्य प्रारंभ कराने से पहले निर्माण स्थल में सूचना पटल लगाना अनिवार्य है,किंतु जिम्मेदारों के द्वारा षासन की दिषा निर्देषों को पूरी तरह से धज्जियां उड़ा रहे है। निर्माण स्थल में सूचना पटल नही लगाने के कारण ग्राम के आमजनों समेत अन्य लोंगो को उक्त तालाब की लागत एवं मद समेत अन्य जानकारी नही हो पा रहा है।