डिंडौरी: अवैध बंदूक सहित बिछिया चौकी पुलिस ने 50 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार

डिंडौरी: अवैध बंदूक सहित बिछिया चौकी पुलिस ने 50 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। शहपुरा थाना अंतर्गत बिछिया चौकी क्षेत्र के कुटरई गांव में अवैध रूप से बंदूक रखने की सूचना मिलने पर बिछिया चौकी पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खाल्हे कुटरई में मुन्ना सिंह अपने घर में अवैध रूप से भरमार बंदूक रखा हुआ है तत्काल शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दहिया द्वारा टीम गठित कर दबिश देते हुए आरोपी मुन्ना सिंह पिता बगला सिंह उम्र 50 वर्ष को हिरासत में लिया तथा मौके से भरमार बंदूक जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, बिछिया चौकी प्रभारी संतोष यादव, प्रधान आरक्षक गंगाराम कोकड़ियां, लखन धुर्वे, आरक्षक पूरन, ओमकार, तथा सुनील पट्टा की मुख्य भूमिका रही।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles