Dindori

डिंडौरी| आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भर्ती पर गलत तरीके से नियुक्ति करने का ग्रामीणों ने लगाए आरोप….

ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत कर कहा:— दूसरे ग्राम के अभ्यर्थी को गलत तरीके से किया गया नियुक्ति

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले विकासखंड अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना के ग्राम भगनवारा के ग्रामीणों ने कलेक्टर विकास मिश्रा से शिकायत की है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर दूसरी ग्राम के अभ्यर्थियों गलत तरीके से नियुक्ति किया जा रहा है। बता दे कि शिकायत करने आए ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम भगनवारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिये ग्राम खरगहना निवासी सरिता बाई पति माधव सिंह की नियुक्ति किया गया है जबकि फार्म भर्ती में बिंदु क्रमांक 02 पर स्पष्ट है कि अभ्यार्थी उसी ग्राम तथा उसी वार्ड का होना चाहिए,परंतु दूसरे ग्राम के अभ्यार्थियों को गणना सूची में चयन किया गया है जबकि हमारे ग्राम भगनवारा में पढ़ी-लिखी महिला अभ्यार्थी है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने उक्त नियुक्ति को निरस्त कर भगनवारा की महिला अभ्यर्थी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए नियुक्त किए जाने की मांग की है।

Back to top button