डिंडौरी/शहपुरा (रामसहाय मर्दन) | धमनगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय डिण्डौरी में कक्षा दसवीं में छात्र आकाश गौतम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुई टॉप थ्री में स्थान पाया है। सेवानिवृत्त स्वास्थ्य विभाग अयोध्या प्रसाद गौतम ,श्रीमति माया देवी गौतम के नाती , पत्रकार आशीष कुमार गौतम, श्रीमति सुषमा गौतम के सुपुत्र व मनीष कुमार गौतम ,श्रीमति सीमा गौतम गौतम के भतीजे है आशीष सफलता पर प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह,उप प्राचार्य डॉ. एस.के.राय एन.के.आर्या, श्रीमती संचिता बनर्जी, श्रीमती अल्का विश्वकर्मा, श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती प्रतिभा सोमकुॅंवर, धर्मेन्द्र कुमार सोनकर, मधवंत धुर्वे, रामानन्द, प्रफुल्ल निकाजू, राहुल कुमार, रमेश विश्नोई, सभाजीत पटेल, योगेश्वर वर्मा, प्रफुल्ल निकाजु, जनार्दन बोरकर, श्रीमती अनुपमा पी.सुन्दरम, श्रीमती आभा बोरकर एवं आयुष लहरिया ,संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा के संचालक अविनाश झारिया ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वही आकाश गौतम ने बताया कि प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह व सभी शिक्षक की मेहनत है जो आज सभी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है।