डिंडौरी: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शाहपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…

डिंडौरी:  आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शाहपुर थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी अनुभाग शहपुरा के मार्गदर्शन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम त्यौहार एवं अगस्त माह के आगामी आने वाले हिंदू त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना शाहपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन कस्बा के प्रबुद्धजनों की उपस्तिथि में शाहपुर थाना में किया गया, जिसमें तहसीलदार डिंडोरी गोविंदराम सलामे एवं थाना प्रभारी विजय पाटले की उपस्थित में हिंदू मुस्लिम समुदाय एवं कस्बा के गणमान्य नागरिकों से त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने किसी व्यक्ति विशेष पर अनर्गल टिप्पणी ना करने वाद विवाद ना करने, समायोजन से पहले अनुमति लेकर सूचित करने के संबंध में चर्चा गई एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को जानकारी देकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने एवं राष्ट्र की शान तिरंगे की मर्यादा को बनाए रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, साइकिल रैली प्रभात फेरी के संबंध में बताया गया शांति समिति की बैठक में कंधी लाल नामदेव, माजिद खान, ओमकार पांडे, छबि लाल नामदेव, नागेंद्र ठाकुर, नीरज रजक, राजेंद्र तंतवाय, मनोहर ठाकुर, हरीश खान, राजकुमार साहू, अनुराग गुप्ता सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

administrator, bbp_keymaster

Related Articles