डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)।आचार्य बालकृष्ण ने पूरे देश में योग आयुर्वेद को लेकर के बहुत बड़ी क्रांति लेकर के आए एवं प्रतिदिन इस धरा पर जितने भी जड़ी-बूटी हैं उनका आयुर्वेदिक उपचार किस प्रकार से करें वह प्रतिदिन बताकर के लोगों को नि:शुल्क उपचार दे रहे हैं इस अवसर पर डिंडौरी जिले के पांचों संगठन मिलकर के औषधि पौधों का एवं फलदार पौधों का रोपण किए विद्यालय में एवं आयुष विभाग के प्रांगण में पौधों का रोपण किया गया इसके साथ साथ विद्यालय के बच्चों को एक दिवसीय योग आयुर्वेदिक उपचार के बारे में बच्चों को जानकारी दिया गया बच्चों को बताया गया कि कौन से पौधे कौन से औषधीय पौधे हमारे किस प्रकार से रोगों को दूर करते हैं इसके बाद बच्चों को एवं विद्यालय के स्टाफ को और औषधि पौधे वितरित किए गए साथ ही स्वामी रामदेव के एवं आचार्य बालकृष्ण के संकल्प को बच्चों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी बृज बिहारी साहू ,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रत्नेश बिलैया ,जिला योग प्रचारक रामानुज राव, किसान समिति के जिला प्रभारी सियार अहिरवार,जिला युवा प्रभारी राम प्रसाद विश्वकर्मा ,शोभाराम ठाकुर समस्त स्टाफ उपस्थित रहे एवं सभी ने विद्यालय के स्टाफ विद्यालय के बच्चों को योग और आयुर्वेद के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि अपने जन्मदिवस पर इसी प्रकार पौधरोपण कर जन्म दिवस मनाया जाए जिससे हमारा जीवन में अनेक प्रकार की खुशियां आएंगी और यह यादें पर्यावरण के साथ संजोकर रखेंगे।