डिंडौरी (रामसहाय मर्दन) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि देश के जिम्मेदार मतदाता होने के नाते लोकतंत्र के निर्वाचन में मतदान आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। आपके मतदान से लोकतंत्र सुदृढ़ एवं मजबूत होगा। लोकतंत्र में एक-एक मत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है। अतः आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन प्रथम चरण हेतु जनपद पंचायत शहपुरा एवं मेंहदवानी के समस्त मतदाता 25 जून 2022 दिन शनिवार को प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे के मध्य निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय एवं भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान अवश्य करें। निर्वाचन में भागीदार बनें एवं मतदान के लिए लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र जाएं तथा मतदान दिवस को एक उत्सव की तरह मनाएं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान का उपयोग करें। साथ ही अपने पड़ोसी, परिचित एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। गांव के विकास के लिए जागरूक मतदाता होना आवश्यक है और मतदान करना सिर्फ अधिकार का उपयोग ही नहीं बल्कि देश के प्रति अपना कर्तव्य भी है।