डिण्डौरी, रामसहाय मर्दन| डिंडौरी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के समस्त 655 मतदान केन्द्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें मतदान दलों से प्राप्त कर सामग्री वापसी केन्द्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में विधानसभावार स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रूप से रख दी गई है।
समस्त स्ट्रांग रूमों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी भी की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 दिसंबर को प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।