◆ फाउंडेशन के उद्देश्यों के अनुसार करप्शन मुक्त व्यवस्था हेतु कार्य करने का लिया संकल्प
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। केंद्रीय सतर्कता आयोग, नीति आयोग एवं एम.एस.एम.ई से पंजीकृत एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का, एडवोकेट सम्यक् जैन को डिण्डौरी से मुख्य कानूनी सलाहकार बनाया गया है। सम्यक् पेशे से वकील हैं। मुख्य क़ानूनी सलाहकार बनने के बाद उन्होंने कहा कि वह नरेंद्र अरोड़ा, गवर्न्मेंट एडवोकेट मध्य प्रदेश शासन प्रियंका मिश्रा का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उन्हें इस अद्भुत मंच के माध्यम से लोगों की सेवा करने का महान अवसर दिया। उनका कहना है कि एंटी करप्शन फाउंडेशन के उद्देश्यों पर चलते हुए पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करेंगे साथ ही ब्यूरोक्रेसी, भ्रष्टाचार, सार्वजनिक धन के गबन, कपटपूर्ण खरीद प्रथाओं और संगठन को नियंत्रित करने और हटाने के लिए लोक सेवकों के बीच भ्रष्टाचार की बुराई रोकना और बेईमान सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करके सरकारी राजस्व की हानि रोकना जो संगठन का उद्देश्य है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे साथ ही मिली नई जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे और समाज की सेवा करेंगे।जैन