डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| एकल अभियान अंचल डिंडौरी संच चाड़ा एवं समनापुर स्थान छपरा चाड़ा में 10 दिवसीय अभ्यास वर्ग 14 सितंबर से 23 सितंबर तक रखा गया जिसमें एकल अभियान के पांच प्रकार के शिक्षा का एवं अभियान के बारे में 10 दिन तक प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें समापन कार्यक्रम में संभाग ग्राम स्वराज प्रमुख मनोहर नंदेहा एवं संच समिति से पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं संच प्रमुख अर्जुन चंदेल चाड़ा एवं कोमल कोयल समनापुर उपस्थित रहे।