डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| एकीकृत माध्यमिक विद्यालय जोगीग्वारा में रविवार को छात्र-छात्राओं का गुरु शिष्य के प्रति श्रद्धा निष्ठा व कर्तव्य परायणता बनाए रखने के उद्देश्य से गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। जहां सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजन अर्चन सरस्वती वंदना गुरु वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया , सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सच्चे गुरु की विशेषता एवं शिष्य का गुरु के प्रति श्रद्धा निष्ठा के बारे में बताया और अंत में खीर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक राम कुमार गर्ग के साथ गांव के गणमान्य नागरिक और छात्रों की उपस्थिति रही। छात्रों ने गुरूओ का पूजन किया और खुशहाली की कामना की गई।