शासन, प्रशासन नही दे रहा ध्यान पानी, बिजली के लिए मोहताज है ग्रामीण
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार जहां अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में एक उत्सव के तौर पर मना रही है वही दूसरी ओर जिला डिण्डोरी के विकासखंड बजाग के ग्राम पंचायत भुरसी के पोषक ग्राम कूड़ा टोला तक बिजली नही पहुंची है। ज्ञात हो कि आजादी के 75 वर्षो से ग्राम कूंडा टोला के रहवासी अंधेले में रहने को मजबूर है यहा शासन, प्रशासन किसी तरह से ध्यान नही दे रही है जबकि इस समस्या को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुभाष कुर्चाम ने जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जानकारी दिया है और समस्या के निराकरण की बात कही है परन्तु आज दिनांक तक समस्या का निराकरण नही हुआ है तब ग्राम प्रधान ने भारतीय किसान संघ डिण्डोरी से बिजली एवं पानी की समस्या को बताया। भारतीय किसान संघ ने कूडा ग्राम के बिजली, पानी की समस्या का मौका निरीक्षण किया जिसमें पाया की ग्राम तक बिजली के खंबे तो लगे है किन्तु खंबे में तार नही है इस घटना को भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ने ग्राम के लोंगो से बिजली की समस्या को जाना तो ग्रामीणों ने बताया की 5 वर्षो से बिजली के खंबे लगे है पार तार नहीं जिसके कारण पूरा ग्राम बिजली विहीन है जिसके कारण खेती किसानी, पढाई आदि मे समस्या आ रही है। जिलाध्यक्ष ने लोंगो के इस समस्या को शासन, प्रशासन तक पहुचाकर जल्द निराकरण करवाने का भरोसा दिया है ।इस मौका स्थल निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान संघ जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने कहा की इतने दिनों से यहाँ का जन प्रतिनिधि सोया हुआ है क्या ? जो आजादी के 75 वर्ष तक बिजली विहीन ग्राम तक बिजली नही पहुंचा पाए, साथ ही जिला प्रशासन को चेतावनी दिया कि 15 दिवस के अंदर बिजली, पानी के समस्या का निराकरण नही हुआ तो भारतीय किसान संघ जन अंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कहा की मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर को सार्थक करना है तो पहले ऐसे बिजली विहीन गांव को बिजली पहुंचा कर सफल बनाएँ। इस बीच संघ के बजाग अध्यक्ष अखिलेश पटेरिया, संयोजक सोहन साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे है ।