डिंडौरी| एक दिन के लिए बनी कलेक्टर छात्रा कुमकुम महेश्वरी को एक दिन का वेतन 06 हजार रुपए दिया गया नगद….

डिंडौरी| एक दिन के लिए बनी कलेक्टर छात्रा कुमकुम महेश्वरी को एक दिन का वेतन 06 हजार रुपए दिया गया नगद….

कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनसेवा से सुराज कार्यक्रम खारीडीह में ग्रामीणों से किया संवाद…

जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में 930 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया…

जनसेवा से सुराज कार्यक्रम खारीडीह में हितग्राही शासन की योजना का लाभ लेने आगे आए….

जनसेवा से सुराज कार्यक्रम खारीडीह में प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई…

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने और स्थानीय समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत खारीडीह जनपद पंचायत करंजिया में जनसेवा से सुराज कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में 930 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें सामाजिक न्याय विभाग के 17 संबल कार्ड के 100 स्वच्छता अभियान के 36 मनरेगा के 11 मेड बंधान के 73 आजीविका मिशन के 23 स्व सहायता समूह की 263 महिला को लाभांवित किया गया।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 7 स्पॉन्सरशिप के एक लाड़ली लक्ष्मी योजना के 5 आयुष्मान कार्ड के 15 चिकित्सा सहायता के 104 बीपीएल कार्ड के 98 पोषण आहार के 40 नामांतरण बंटवारा 7 किसान क्रेडिट कार्ड के 100 वन विभाग नामांतरण के 53 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनसेवा सुराज कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर की छात्रा कुमारी कुमकुम महेश्वरी को कलेक्टर का सम्मान देकर मंच में बिठाया। विधायक ओमकार मरकाम ने छात्रा कुमारी कुमकुम महेश्वरी को एक दिन का वेतन छः हजार रुपए नगद प्रदान किए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि छात्रा कुमकुम महेश्वरी ने कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल किए हैं इसलिए उन्हें एक दिन के लिए कलेक्टर बनाकर सम्मान दिया गया है।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल उनका निराकरण किया। आयोजित कार्यक्रम में गंगाराम कुशराम ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। कभी कभी हाथ पैर सुन्न होने लगते हैं वहां अपनी बीमारी से बहुत परेशान हैं। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी को गंगाराम कुशराम का इलाज कराने के निर्देश दिए। जिससे गंगाराम कुशराम स्वस्थ हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की मांग के अनुसार शुक्रवार को ग्राम पंचायत खारीडीह में हेल्थ कैंप लगाने के निर्देश दिए। ग्राम बरबसपुर टिकरा टोला के ग्रामीणों ने गांव की पेयजल की समस्या का निराकरण करने की मांग की। कलेक्टर विकास मिश्रा ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री शिवम सिन्हा को ग्राम बरबसपुर टिकरा टोला की पेयजल समस्या का निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में धान खरीदी केंद्रों, जल जीवन मिशन, स्टॉप डेम निर्माण कार्य, तालाब निर्माण कार्य, पेयजल का प्रबंध, बिजली का प्रबंध, ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत अमले के कार्यों का संतोषजनक परिणाम सहित शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने को कहा।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि भवन सनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं से श्रमिक परिवार को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने शिविर में भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रमिक परिवारों को प्रसूति सहायता, अंत्येष्टि सहायता योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए योजना, विदेश में पढ़ाई के लिए योजना, तकनीकी प्रशिक्षण सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। जिनका लाभ श्रमिक परिवार उठा सकते हैं।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होने पर पांच लाख रूपए तक का इलाज नि:शुल्क करा सकता है, इसलिए सभी नागरिकों को आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाना चाहिए।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने-जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता को अपनाने की अपील की। जिससे गांव साफ सुथरा रहे। उन्होंने टी.बी और सिकलसेल से पीड़ित मरीजो का समुचित उपचार करने को कहा है। टीबी और सिकलसेल उन्मूलन के लिए जिले में अभियान प्रारम्भ है। टीबी के मरीजो को जीवनदायिनी प्रसाद का वितरण किया जाता है। आयोजित शिविर में 25 वर्षीय दिव्यांग राजोती पिता बिहारी को ट्रायसिकल प्रदान किया गया।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम में पेसा अधिनियम के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल जंगल और जमीन में अब ग्राम सभा का अधिकार है । ग्रामसभा प्रस्ताव पास कर गांव के विकास के लिए काम करा सकेगी। ग्रामसभा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय का भी कर सकेगी। इसके लिए ग्राम सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामसभा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय का कार्य भी सुचारू रूप से कर सकेगी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कार्यक्रम में पेसा कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जनसेवा से सुराज कार्यक्रम खारीडीह में प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग ,कृषि विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग,श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने विकास प्रदर्शनी लगाई। जनसेवा से सुराज कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर मरीजों का उपचार भी किया। शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर नवीन तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने प्रदर्शनियो का अवलोकन कर प्रशंसा की।

इस अवसर पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जनपद पंचायत करंजिया के अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, डीएफओ साहिल गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, तहसीलदार करंजिया दिनेश वरकडे, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी एस बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संतोष शुक्ला,महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश वरकडे, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

editor

Related Articles