डिंडौरी| जिला के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया ने जोगीटिकरिया घाट से माँ नर्मदा का पूजन वंदन कर डिंडोरी नगर में प्रवेश किये। प्रवेश करते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं प्रसंशको के द्वारा फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए स्वागत किये।इसी कार्यक्रम में एम पी फार्मासिष्ट एसोसिएशन के डिंडोरी इकाई के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह सिंह मेडिकल स्टोर डिंडोरी, उपाध्यक्ष अनिल साहू उमा मेडिकल स्टोर डिंडोरी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दुर्वासा शिव मेडिकल स्टोर मडियारास एवं स्कन्द चौकसे चौकसे मेडिकल स्टोर डिंडोरी, राजू सिह गौतम गौतम मेडिकल स्टोर डिंडोरी एवं अन्य एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। स्वागत रैली में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते , भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत पार्टी कार्यकर्ता स्कन्द चौकसे एवं अन्य सभी भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित हुए ।