◆ प्रबंधक बीके सिंह के द्वारा समनापुर से संचालित एमएसजी स्कूल कुकर्रामठ पर लगा आरोप
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बुडरूखी निवासी शेर सिंह पिता गया प्रसाद ठाकुर उम्र 32 वर्ष जाति राठौर ने प्रबंधक बी.के. सिंह समनापुर से संचालित एमएसजी स्कूल कुकर्रामठ के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ठाकुर पर बच्चों के टीसी एवं अकंसूची न देने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की हैं कि दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक समनापुर से संचालित एमएसजी स्कूल कुकर्रामठ में वर्ष 2014-15 से आवेदक शेर सिंह ठाकुर के दो पुत्र अध्ययनरत थे प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ठाकुर के द्वारा लापरवाही पुर्वक सत्र 2021-22 में छात्र ललित कुमार को वार्षिक परीक्षा से भगा दिया, जिससे छात्र ललित कुमार परीक्षा देने से वंचित रह गया इसी गैर जिम्मेदाराना एवं लापरवाही पूर्वक समय पर स्कूल ना खोलना, समय से पहले जल्दी छुट्टी कर देना, आवश्यकतानुसार शिक्षकों की धरती ना करना, स्कूल परिसर में खेल ग्राउंड का ना होना जैसे हीलाहवाली रवैया एवं शासन के नियम विरुद्ध कृत्य के कारण छात्र की भविष्य को देखते हुए आवेदक के द्वारा अब सत्र 2022- 23 से अपने बच्चों का स्थानांतरण कर अन्य स्कूल में अध्ययन करवाना चाहत रहा है लेकिन प्रधानाचार्य द्वारा नि:शुल्क अध्ययनरत छात्र का परीक्षा फीस के नाम पर अवैध राशि की मांग करते हुई कुंठित मानसिकता एवं दुर्भावना के कारण बार-बार मांगे पर भी बहानेबाजी बनाकर परेशान किया जा रहा है। आवेदक का कहना है प्रधानाचार्य वेद प्रकाश ठाकुर के द्वारा टी.सी. और अंकसूची ना देकर बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आवेदक शेर सिंह ने कलेक्टर महोदय से छात्रों के आगे का अध्ययन जारी रखने एवं उनकी भविष्य को देखते हुए पूर्व के रोके गए 04 वर्षों के सभी अंकसूची एवं टी.सी. दिलाए जाने की मांग की है।