डिंडौरी:- एसडीएम ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितलाभ का वितरण कराया……

डिंडौरी:- एसडीएम ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितलाभ का वितरण कराया……

◆मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर ग्राम पंचायत छिवली माल में संपन्न हुआ:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर के निर्देशन में सोमवार को ग्राम पंचायत छिवली माल जनपद पंचायत डिंडौरी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शिविर संपन्न हुआ। एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण ने आयोजित शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी, हितलाभ का वितरण कराया। शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड से हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पौधरोपण करने तथा दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरण करने को कहा। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत अमनी पिपरिया रैयत, बटौंधा माल, पाकर बघर्रा माल, उदरी माल जनपद पंचायत शहपुरा में धिरवनकला, मगरटगर, कछारी माल, सलैया, चंदवाही माल, जनपद पंचायत अमरपुर में कमरासोढा, सक्का माल, बहेरा जनपद पंचायत बजाग में कौंडिया, खरगहना, बिंझौरी माल, जनपद पंचायत मेंहदवानी में भानपुर, सारंगपुर, फुलवाही, जनपद पंचायत करंजिया में मूसामुंडी माल, गोरखपुर माल, भलखोहा माल, जनपद पंचायत समनापुर में किंवटी, कुकर्रामठ, बुड़रूखी में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया।

editor

Related Articles