डिंडौरी| कलेक्टर रत्नाकर झा ने बुधवार को अंकुर अभियान के अंतर्गत आयोजित ’’पौधरोपण महाअभियान’’ कार्यक्रम में शामिल होकर हाई स्कूल परिसर सिमरिया जिला डिडौरी में वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड की। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी व्यक्तियों को पौधरोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर झा ने ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान के अंतर्गत सभी को अपने-अपने घरों में तिरंगा ध्वज फहराने को कहा। उन्होंने इस अभियान के अंतर्गत सभी नागरिकों को 13, 14 एवं 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय और ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड किए।