Reading:(डिंडौरी) कलेक्टर अब खाएंगे स्कूलों में बनें मध्यान्ह भोजन! भोजन मीनू अनुसार नहीं पाया गया तो सबंधित मध्यान्ह भोजन संस्था और स्कूल के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई…
(डिंडौरी) कलेक्टर अब खाएंगे स्कूलों में बनें मध्यान्ह भोजन! भोजन मीनू अनुसार नहीं पाया गया तो सबंधित मध्यान्ह भोजन संस्था और स्कूल के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई…
कलेक्टर मिश्रा की इस विशेष पहल से जिले में मध्यान्ह भोजन का नियमित और गुणवत्तायुक्त वितरण सुनिश्चित होगा….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में संचालित स्कूलों और छात्रावासों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करने और सुधार करने के उद्देश्य से वह स्वयं प्रति सप्ताह सोमवार से शनिवार तक दोपहर का भोजन करेंगे।
इसके लिए बग़ैर किसी सूचना के औचक किसी भी स्कूल के मध्यान्ह भोजन टिफिन पार्सल के माध्यम से मध्यान्ह भोजन करेंगे। इस विशेष पहल से स्कूलों और छात्रावासों में मीनू के अनुसार बनाया जाता है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। यदि भोजन मीनू अनुसार गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया तो सबंधित मध्यान्ह भोजन संस्था और स्कूल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Previous Article(डिंडौरी) भ्रष्टाचार के आरोपी SDO, लोक निर्माण विभाग-डिण्डौरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज….
Next Article(डिंडौरी) पालक शिक्षा संघ ने प्रभारी प्रचार्य पर मनमानी पूर्वक व बिना बैठक गोपनीय रूप से प्रयोगशाला सहायक अतिथि शिक्षक भर्ती करने के लगाए आरोप….