कलेक्टर विकास मिश्रा ने सांस अभियान का किया शुभारंभ…
डिण्डौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने विगत दिन जिला चिकित्सालय डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की समन्वय से शुरूआत की जाने वाली सांस अभियान का शुभारंभ किया। सांस अभियान 12 नवम्बर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक संचालित की जाएगी। उक्त अभियान का लक्ष्य वर्ष 2025 तक 05 वर्ष के कम आयु के बच्चों में निमोनिया से होने वाली मृत्यु को 5.1 प्रति हजार जीवित जन्म से 3 प्रति हजार जीवित जन्म लाना है, जिसके लिये सामुदायिक स्तर पर जागरूकता लाने के साथ-साथ निमोनिया के केस मिलने पर स्वास्थ्य संस्था में लाकर उसका प्रबंधन करना है।
निमोनिया के प्रकरण मुख्यतः सर्दी अधिक प्रदूषण/धुएं वाले क्षेत्र एवं स्लंब एरिया में अधिक होने की संभावना होती है ऐसे बच्चों में निमोनिया अधिक होने की संभावना अधिक होती है जिसके लिये साफ-सफाई, साबुन एवं पानी से हाथ धोना, घरेलू वायु प्रदूषण को कम करना जैस सरल हस्तक्षेपों से निमोनिया के प्रकरणों मे कमी लाई जाएगी।बच्ची मोक्षिता पिता उवेन्द्र उम्र 1 माह का निमोनिया से ग्रसित होने पर जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती कर चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा उपचार किया जा रहा है। जिसका कलेक्टर मिश्रा ने निरीक्षण कर समुचित उपचार के निर्देश दिये गए हैं। इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश मरावी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला एम एण्ड ई अधिकारी, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशषज्ञ, अस्पताल प्रबंधक उपस्थित रहे।