01अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़ें जायेंगे:— कलेक्टर विकास मिश्रा…..
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्देशित किया है कि 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोडने, मतदाता सूची से संशोधन एवं मृत मतदाता, दोहरी पृविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए समस्त बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर दावे आपत्ति प्राप्त करें। सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारियों के वल्नरेवलिटी मैपिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन सबंधी कार्य में गंभीरता बरतने तथा सौंपे गये दायित्वों का निर्वाह समय पर करने को कहा है। कलेक्टर मिश्रा आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में कहा कि आयोग के निर्देश के अनुसार जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप, एन.वी.एस.पी पोर्टल, बी.एल.ओ एप्प और आयोग द्वारा जारी क्यू आर कोड के माध्यम से नाम जोडनें, प्रविष्टि में संशोधन एवं डिलीट करने हेतु आवेदन किया जा सकेगा।
आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में संबंधित एसडीएम को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान देने कहा। इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाये। मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटि रहित हो, इसके लिए बीएलओ डोर टू डोर सर्वे करें। बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का वाचन भी संबंधित क्षेत्र में सुनिश्चित करवायें। मतदान केन्द्रों में आवागमन, पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। निर्वाचन कार्य से जुड़े सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली- भांति अध्ययन कर लें।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले में अंकुर अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने को कहा है। उन्होंने अंकुर अभियान के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों को वृक्षारोपण करने को कहा है। कलेक्टर मिश्रा ने शहर में घूम रहे अवारा पशुओं को गौशाला भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे रोड वाले ग्रामों में भी सड़क में घूमने वाले अवारा पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करें, जिससे आवागमन बाधित न हो और साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने डिंडौरी एवं शहपुरा के नगर पालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का सतत पालन करने को कहा है। कलेक्टर ने ई-स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, सहित अन्य विभागीय कार्यां एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Contents
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्देशित किया है कि 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोडने, मतदाता सूची से संशोधन एवं मृत मतदाता, दोहरी पृविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए समस्त बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर दावे आपत्ति प्राप्त करें। सेक्टर आफिसर एवं पुलिस अधिकारियों के वल्नरेवलिटी मैपिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन सबंधी कार्य में गंभीरता बरतने तथा सौंपे गये दायित्वों का निर्वाह समय पर करने को कहा है। कलेक्टर मिश्रा आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में कहा कि आयोग के निर्देश के अनुसार जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप, एन.वी.एस.पी पोर्टल, बी.एल.ओ एप्प और आयोग द्वारा जारी क्यू आर कोड के माध्यम से नाम जोडनें, प्रविष्टि में संशोधन एवं डिलीट करने हेतु आवेदन किया जा सकेगा।आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2023 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में संबंधित एसडीएम को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर विशेष ध्यान देने कहा। इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विशेष अभियान चलाया जाये। मतदाता सूची पूर्णतः त्रुटि रहित हो, इसके लिए बीएलओ डोर टू डोर सर्वे करें। बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची का वाचन भी संबंधित क्षेत्र में सुनिश्चित करवायें। मतदान केन्द्रों में आवागमन, पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें। निर्वाचन कार्य से जुड़े सेक्टर अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भली- भांति अध्ययन कर लें।कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले में अंकुर अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कर वायुदूत एप में फोटो अपलोड करने को कहा है। उन्होंने अंकुर अभियान के तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और आम नागरिकों को वृक्षारोपण करने को कहा है। कलेक्टर मिश्रा ने शहर में घूम रहे अवारा पशुओं को गौशाला भेजने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही हाईवे रोड वाले ग्रामों में भी सड़क में घूमने वाले अवारा पशुओं के लिए आवश्यक व्यवस्था करें, जिससे आवागमन बाधित न हो और साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। उन्होंने डिंडौरी एवं शहपुरा के नगर पालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का सतत पालन करने को कहा है। कलेक्टर ने ई-स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, सहित अन्य विभागीय कार्यां एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।