डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में विभागवार प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनील कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित सभी संबंधी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। कलेक्टर हर्ष सिंह ने एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाय, एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि, 15 वें वित्त आयोग और आरईएस के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागों के विकास कार्यों के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली, जिसमें कुण्डम से शहपुरा, शहपुरा से डिंडौरी, डिंडौरी से सागरटोला सड़क निर्माण से सम्बंधित पुलिया, पुल निर्माण कार्य, पीएमजनमन के तहत निर्माण की जा रही सड़क, निर्माणाधीन स्कूल कॉलेज भवन, छात्रावास, आंगनबाडी, भूमि अधिग्रहण, सिंचाई परियोजना, कायाकल्प 2.0,अमृत 2.0,पीएमस्वनिधि आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने 15वें वित्त आयोग के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की, जिसमें कार्य प्रगति धीमी होने के कारण उन्होंने सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने लंबित चल रहे कार्यों को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा से पूरा करने लिए योजनागत कार्य करें,अपने कार्यों की प्रगति को अपडेट करें।