(रामसहाय मर्दन) डिंडौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 58 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम.सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा पेयजल, रोजगार, खाद्यान्न वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत संबंधी समस्या, भूमि संबंधी विवाद, सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। कलेक्टर श्री झा के द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को उक्त आवेदन पत्रों का निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराना होगा।