डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ग्राम सचिवों की बैठक ली। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई अफ़ज़ल खान, एसडीओ प्रमोद उपाध्याय सहित पीएचई विभाग के अधिकारी और ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने ग्राम पंचायतो में संचालित नल जल योजना की समीक्षा की, उन्होंने ग्राम सचिवों से नल जल योजना से सम्बंधित तकनीकी स्वीकृति, आवंटित राशि, योजना क्रियान्वयन, सहित अन्य प्रचलित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने एक माह में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी ग्राम पंचायतों के समूह बनाकर कार्य योजना अनुसार कार्य करें। कलेक्टर मिश्रा ने बैगा बस्तियों में पेयजल उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने क्लोरोफिकेशन कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि बढ़ते हैजा, डायरिया के मामलों पर लापरवाही ना हो, रोगियों को त्वरित उपचार करवाने की व्यवस्था करें। साथ ही स्वच्छता और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सतत कार्य करें। उन्होंने बाढ़ के स्थिति पर निगरानी रखने के लिए ग्राम सचिवों को निर्देशित किया, साथ ही आगामी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों में ग्राम सचिव ध्वज नियमों का पूर्णतः पालन करना सुनिश्चित कराएं।