◆ मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के एक दिन पहले पंचायत में घर-घर सूचना देने तथा मुनादी करने के निर्देश:-
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर रत्नाकर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर मालपुर में किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में लापरवाही बरतने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भारत सिंह सैयाम की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रगति नहीं होने पर पटवारी चंद्रप्रकाश कुसराम को नोटिस जारी किया जाएगा। कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के लिए ग्राम पंचायत में नेटवर्क क्षेत्र का चयन करने के निर्देश दिए। जिससे शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड तथा संबल योजना के हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सके। कलेक्टर झा मंगलवार को ग्राम पंचायत मालपुर जनपद पंचायत शहपुरा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह सहित जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तरीय-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारियों सहित पंचायत स्तर के कर्मचारियों को मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर के एक दिन पहले पंचायत में घर-घर सूचना देने तथा मुनादी करने को कहा। जिससे मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राही आकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित समस्त योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने करने को कहा। इस अवसर पर पौधरोपण करने तथा दिव्यांगजनों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों का चयन कर मुख्यमंत्री संबल योजना के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं का निःशुल्क पंजीयन कर गैस चूल्हा का वितरण करने को कहा। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न लेने वाले समस्त उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वृद्धजनों, विधवा एवं दिव्यांगजनों को लाभांवित करने को कहा। उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर झा ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभांवित करने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए किसानों के घर-घर में संपर्क करने के निर्देश दिए। जिससे योजनाओं का लाभ सभी किसानों को मिल सके। कलेक्टर झा ने किसानों, पशुपालकों एवं मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिससे किसान बैंको से शून्य प्रतिशत की दर पर ऋण ले सकें। उन्होंने प्रधानंमत्री आवास योजना प्लस से सभी हितग्राहियों के पक्के मकान बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए घर-घर सर्वे करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं मुद्रा योजना से भी हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।