डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कलेक्टर विकास मिश्रा ने शनिवार को प्रातः जिला चिकित्सालय, पॉलीक्लीनिक सहपशु चिकित्सालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में दवाई वितरण कक्ष और अन्य चिकित्सा कक्षों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किए हैं। इसी प्रकार से पशु चिकित्सालय में अनुपस्थित पाए जाने पर पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी और भृत्य के एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कलेक्टर विकास ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डिंडौरी पहुंच छात्र-छात्राओं से अध्यापान कार्य, पाठ्य पुस्तक वितरण आदि की जानकारी ली। विद्यार्थियों को खूब मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करने को कहा है। जिससे उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित हो सके।