डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के सभी अनाथ बच्चे को कलेक्टर निवास में भोजन पर किया आमंत्रित…..

डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के सभी अनाथ बच्चे को कलेक्टर निवास में भोजन पर किया आमंत्रित…..

कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए समनापुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के दिए निर्देश…..

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की पावती में संलग्न दस्तावेजों का उल्लेख करने को कहा…

परियोजना अधिकारी शहपुरा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में बाल आशीर्वाद योजना के तहत चिन्हित सभी अनाथ बच्चों को कलेक्टर निवास में भोजन पर आमंत्रित किया है। कलेक्टर सभी अनाथ बच्चों के साथ मिलकर भोजन करेंगे। जिससे अनाथ बच्चे अपनापन महसूस कर सके कि उनकी चिंता जिला प्रशासन कर रहा है। उन्होंने इन बच्चों की देखभाल के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे कि इन बच्चों के पालक उनकी उचित देखभाल कर सकें। कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम सिंगौर सहित परियोजना अधिकारी और सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने महिला और बाल विकास विभाग के अमले को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे विभागीय योजनाएं बेहतर ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ की भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में प्राप्त आवेदन पत्रों का सूक्ष्मता से परीक्षण करें। आवेदन पत्र में कमी होने वाले दस्तावेजों की पूर्ति कराएं। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के फॉर्म जमा करने पर पावती में जमा सभी दस्तावेजों का उल्लेख करने को कहा।

कलेक्टर विकास मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य करने पर परियोजना अधिकारी शहपुरा को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिए। जिससे बेहतर कार्य करने वाले प्रोत्साहित हो सके। उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को संतुलित आहार नियमित रूप से देने के निर्देश दिए। जिससे बच्चों को भरपूर पोषण मिल सके। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खेलने के लिए खिलौने रखे। बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करे।जिससे कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनका उपचार किया जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने को कहा। जिससे बच्चो का उपचार कर उन्हें कुपोषण की श्रेणी से बाहर किया जा सके। उन्होंने कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए जनपद पंचायत समनापुर में पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने की प्रगति के बारे में जानकारी ली। जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को गोद लेने के लिए आदेश जारी करने को कहा। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग हो सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले टीएचआर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में निर्धारित समय में टीएचआर पहुंचाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां फैलने की स्थिति में तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने को कहा। जिससे मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि जिले से टीबी और सिकलसेल बीमारी को समाप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में सभी की सहभागी जरूरी है। उन्होंने टीबी के मरीजों को जीवनदायिनी प्रसाद का वितरण करने को कहा है। जिससे टीबी से पीड़ित मरीज जल्द ही स्वस्थ हो सके। बैठक में किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता के बारे में बताने को कहा। जिससे उनका स्वस्थ सुरक्षित हो सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग में सामानों की खरीदी गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। अनुपयोगी एवं घटिया सामग्री वापस करने को कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने परियोजना के अंतर्गत भ्रमण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से भ्रमण करने के निर्देश दिए है।

डिंडौरी| कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा 9वीं का छात्र रूद्र प्रताप झारिया,कहा मैं भी बनूंगा कलेक्टर देखें पूरी वीडियो…..

 

 

editor

Related Articles