डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रड सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक ली

डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रड सभाकक्ष में डीएलसीसी की बैठक ली

डिंडौरी| कलेक्टर विकास मिश्रा ने डीएलसीसी की बैठक में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभन्वित करने के निर्देश दिए है। सभी बैंकों को इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने सभी बैंको को दिए गए लक्ष्य की पूर्ति समय-सीमा करने के निर्देश दिए। जिससे विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को लाभन्वित करने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा मंगलवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित बैठक में डीएलसीसी की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरूण कुमार विश्वकर्मा, एलडीएम मोहन सिंह चैहान, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश बरकडे, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग रामनिवास यादव, सहित बैकोें के मैनेजर मौजूद थे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने डीएलसीसी की बैठक में बैकों के द्वारा स्वीकृत/अस्वीकृत प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने लक्ष्य को पूर्ण नही करने वाले अधिकारियों को चेतावनी और बेहतर कार्य करने वालों को पुरूस्कृत किया।

editor

Related Articles