राजस्व अमले को राजस्व परिपत्र 6- 4 के प्रकरणों का निपटारा समय पर करना होगा….
कलेक्टर विकास मिश्रा ने भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ..
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व विभाग की बैठक संपन्न हुई
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में सभी कोटवार और नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए है। आयुष्मान कार्ड बनने से उन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। आयुषमान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध होना चाहिए । धान खरीदी केंद्रों में किसानों की उपज प्रति बोरा 40 किलो 600 ग्राम की तुलाई की जायेगी। उन्होंने निर्धारित मात्रा से अधिक तुलाई करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा हैं। जिससे शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो सके। उन्होंने समस्त विभागों से इस संबध में जानकारी चाही है। जिससे विभागीय भूमि से भी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व विभाग के अमले को अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सालय, पेयजल, बिजली, निर्माण कार्य, बाजार का प्रबंध और आवागमन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के यात्रा देयको का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए है। किसी भी स्थिति में पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के यात्रा देयको का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व अधिकारी के पास राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरण लंबित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में लंबित नामांतरण , सीमांकन, बटवारा प्रकरणों की भी समीक्षा की।
Contents
राजस्व अमले को राजस्व परिपत्र 6- 4 के प्रकरणों का निपटारा समय पर करना होगा….कलेक्टर विकास मिश्रा ने भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ..कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को राजस्व विभाग की बैठक संपन्न हुईडिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले में सभी कोटवार और नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए है। आयुष्मान कार्ड बनने से उन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। आयुषमान कार्ड धारक 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमन सहित राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। सभी धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध होना चाहिए । धान खरीदी केंद्रों में किसानों की उपज प्रति बोरा 40 किलो 600 ग्राम की तुलाई की जायेगी। उन्होंने निर्धारित मात्रा से अधिक तुलाई करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर विकास मिश्रा ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने को कहा हैं। जिससे शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो सके। उन्होंने समस्त विभागों से इस संबध में जानकारी चाही है। जिससे विभागीय भूमि से भी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व विभाग के अमले को अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सालय, पेयजल, बिजली, निर्माण कार्य, बाजार का प्रबंध और आवागमन को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर विकास मिश्रा ने पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के यात्रा देयको का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए है। किसी भी स्थिति में पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के यात्रा देयको का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व अधिकारी के पास राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरण लंबित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में लंबित नामांतरण , सीमांकन, बटवारा प्रकरणों की भी समीक्षा की।