डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए आज शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय मैदान डिंडौरी में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा का मुआयना करते हुए कार्यक्रम स्थल में की जा रही तैयारियां, मंचीय व्यवस्था, मीडिया कक्ष, सुरक्षा के प्रबंध, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं टेंट व्यवस्था, बेरीकेटिंग, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल, पार्किंग आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसी प्रकार से कार्यक्रम स्थल के पार्किंग व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।