◆ आदिवासी माँ बेटे ने की कलेक्टर से शिकायत:-
(रामसहाय मर्दन)डिंडौरी। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। उन्होंने उक्त बैठक में वार्षिक साख योजना वर्ष 2021-22 के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार ने आयोजित बैठक में एल.बी.आर प्रेषण, वित्तीय समावेषन, कृषकों को केसीसी कार्ड प्रदाय करना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के स्व-सहायता समूह से बैंक लिंकेज के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता योजना, ग्राामीण पथ विक्रेता योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य योजना/डेयरी योजना) हितग्राहियों को लाभांवित कर उनकी आय में वृद्धि लाने को कहा है। उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों एवं अन्य लोन प्रकरणों को स्वीकृत कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देष दिए हैं। इस अवसर पर एलडीएम डिंडौरी मोहन चौहान, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश बरकड़े, उप महाप्रबंधक श्रीमती राधिका कुसरो, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित सभी बैंक मैनेजर्स एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।