डिंडौरी| नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा कल दिन बुधवार को नर्मदा जी के पावन तट डैम घाट होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जहां होली मिलन समारोह में नगर के सभी सम्मानीय नागरिक बंधुओं सहित सभी साथियों को नगर परिषद के तत्वाधान में मां रेवा के पावन तट पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से आरंभ की जाएगी जहां नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने नगर सभी सम्मानीय नागरिक बंधुओं सहित सभी साथियों को मां रेवा के पावन तट डैम घाट अधिक से अधिक संख्या में आने का आमंत्रण दिया है।