कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित कछवाहा ने पटवारियों पर शासकीय एवं जनहित के कार्य प्रभावित करने के लगाए आरोप
Contents
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित कछवाहा ने पटवारियों पर शासकीय एवं जनहित के कार्य प्रभावित करने के लगाए आरोपडिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| शहपुरा तहसील अंतर्गत कार्यरत पदस्थ पटवारियों के द्वारा एसडीएम पर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए हडताल कर रहे है। पटवारियों की मांगो को लेकर कई संगठन समर्थन दे रहे है, शहपुरा पटवारियों का समर्थन देने डिंडौरी तहसील में पदस्थ पटवारियों ने भी समर्थन दे रहे है। वहीं कांगेस कार्यकर्ताओं ने पटवारियों पर निजी स्वार्थ एवं शासकीय कार्य समेत जनहित के कार्य को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर विकास मिश्रा के समक्ष ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया गया है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहपुरा अध्यक्ष “अमित कछवाहा” ज्ञापन सौंपते हुए:–◆कांग्रेस के जिपं अध्यक्ष रूदेश परस्ते ने पटवारियों का किया समर्थन तो कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित कछवाहा ने कार्रवाई करने की मांग विचारने योग्य बात यह है कि है विगत दिन शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते प्रदर्शन स्थल पहुंचकर एसडीएम काजल जावला के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों का समर्थन किया था तो वही दूसरी ओर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहपुरा अध्यक्ष अमित कछवाहा ने पटवारियों पर निजी स्वार्थ एवं शासकीय कार्य समेत जनहित के कार्य को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर विकास मिश्रा के समक्ष ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया गया है। इस स्थिति में हड़ताल में बैठी पटवारियों को समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी समर्थन कर रही है या…….पटवारियों के समर्थन में बैठे कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते:-◆ कलेक्टर विकास मिश्रा को दिए गए ज्ञापन के अनुसार –बता दें कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से शहपुरा के अध्यक्ष अमित कुशवाहा द्वारा दिए गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि शहपुरा तहसील अंतर्गत कार्यरत कुछेक पटवारी जो कि अवैध कार्य में संलग्न थे,उनके विरूद्व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्रवाई की गई है तथा आज भी कार्रवाई लम्बित है इस कारण अपने निजी स्वार्थवश शासकीय कार्य को प्रभावित करते हुए आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहपुरा तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां पर पटवारी अपने हल्का क्षेत्र में नही रहते है एवं कृषकों को बार- बार शहपुरा मुख्यालय बुलाते है साथ ही कृषक शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु भटक रहे है। इसके साथ ही समय पर राजस्व से सम्बंधित सभी कार्य प्रभावित है,जिससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछेक पटवारी जो कि विवादास्पद है उनके द्वारा अन्य पटवारियों को गुमराह करके संघ का आड़ लेकर शासकीय कार्य को प्रभावित किया जा रहा है। कांगेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर पटवारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए अन्यत्र हटाने कर मांग किया गया है।