डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 11 माह के कार्यकाल में गरीबों, किसानों, को मजबूत एवं खुशहाल बनाने के लिए काम किया है । उक्त विचार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किया। वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि 2018 में बीजेपी की 15 वर्षों की सरकार को बदलने का निर्णय मतदाताओं ने लिया और कांग्रेस को वोट देकर एक नई सरकार बनाई ।कांग्रेस को सत्ता सौपते वक्त मतदाताओं के मन में बदलाव के विचार थे, नई आशा और नई सुबह के सपने थे । भाजपा सरकार के कार्यकाल में मध्य प्रदेश बलात्कार में नंबर एक, रोजगार के लिए भटकते युवा, कर्ज में डूबे किसान, मध्य प्रदेश में जंगलराज व्याप्त था । मध्यप्रदेश में जनता मतदाताओं के आशीर्वाद से कांग्रेस कमलनाथ की सरकार बनी। कमलनाथ की सरकार ने जनता कि उम्मीदों के अनुरूप एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था, एक ऐसा मध्यप्रदेश जहां हर युवा के पास रोजगार हो, जहां किसान कर्ज के बोझ से ना दबा हो, जहां बेटियां घर से निकलने में खुद को असुरक्षित महसूस ना करें, जहां गुंडे और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हो, जहां बुनियादी सुविधाएं सस्ती हो और हर आदमी खुशहाल हो ,इसी की शुरुआत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2700000 किसानों के कर्ज माफ किया, गौ माता के लिए हजारों गौशालाओं का निर्माण कराया।, जिले एवं प्रदेश की जनता को ₹100 में 100 यूनिट बिजली देकर सबसे सस्ती बिजली देने का रिकॉर्ड बनाया ,।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाकर मिलावट के जहर से राहत दिलाई।, माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान चलाकर प्रदेश के भू माफिया, खनन माफिया, ब्लैकमेलर और अपराधियों से मुक्ति दिलाई। कमलनाथ सरकार ने एक और बड़ा काम किया था जिस पर भाजपा सरकार के कार्यकाल में खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, यह काम था ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करना, इसके अलावा कमलनाथ की सरकार ने पहली बार मध्यप्रदेश मे आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिया था। वृद्ध, कल्याणी,एवं दिव्यांग पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए इसे ₹300 से बढ़ाकर ₹600 किया। कन्या विवाह -निकाह में दी जाने वाली सहायता राशि में भी बढ़ोतरी कर ₹27000 से बढ़ाकर ₹51000 किया। राम वन गमन पथ के लिए बजट जारी किया, निर्माण प्रारंभ कराया। लेकिन भा जा सरकार मे आज प्रदेश में कहीं पर भी विकास नजर नहीं आ रहा, हर वर्ग परेशान हैं, नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है, किसान कर्ज से दबा है, बेटियां असुरक्षित हैं, निम्न मध्यम वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है, आर्थिक गतिविधियां ठप हो चुकी है, व्यापारी, कर्मचारी परेशान है, और विकास के नाम पर फर्जी विकास यात्रा सिर्फ जुबानी चलाई जा रही है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाकर मानव जीवन की पीड़ा में इजाफा किया है। आज रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खादय सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं, और सरकार खजाने भरने पर लगी हुई है। जिले में राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल रहा है, गरीबों की थालियों से दाल, रोटियां नदारद हैं। मजदूरों को भुगतान नहीं मिल रहा किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा सरकार बुनियादी सुविधाएं देने में पूरी तरह से असमर्थ है शिवराज सिंह की सरकार जिले में फर्जी विकास यात्रा निकालकर शासन का पैसा और समय बर्बाद कर रही है।