डिंडौरी| लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से जल जीवन मिशन अंतर्गत सहयोगी प्रशिक्षण संस्था सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा नल जल योजना के संचालन संधारण हेतु चयनित स्व सहायता समूह के सदस्यों का क्षमता संवर्धन जिला मुख्यालय डिंडोरी के होटल ” नर्मदा इन “में दिनांक 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की गई। इसमें विकासखंड करंजिया एवं समनापुर से कुल 10 ग्राम से 55 प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा नल जल योजना के सुचारू रूप से संचालन संधारण हेतु आवश्यक गतिविधियां एवं समस्याओं से निपटने हेतु समाधान कैसे किया जाए, नल जल योजना के मरम्मत कार्य में समिति की भूमिका, योजना से आय व्यय का लेखा संधारण, जल जनित बीमारी और उसके निदान ,जल गुणवत्ता परीक्षण की विधि को विस्तार से पीपीटी, समूह परिचर्चा, वीडियो एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से बताया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस जिला कलेक्टर विकास मिश्रा प्रतिभागियों से मिले एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नल जल योजना का क्रियान्वयन, संचालन, रखरखाव ग्राम वासियों के लिए ग्राम वासियों द्वारा किए जाना है, जिसके मालिक ग्रामवासी है, योजना में महिलायो की विशेष भूमिका है जिसमे जन भागीदारी एवं जन सहयोग होना जरूरी है।जमीनी स्तर पर बेहतर समझ विकसित करने हेतु कार्ड संस्था द्वारा प्रतिभागियों को ग्राम नरिया का भ्रमण कराया गया जिसमे कार्यपालन यंत्री एवं विभाग द्वारा प्रतिभागियों को भ्रमण के दौरान योजना के सभी विभिन्न मापदंडों से परिचित करवाया गया। ” हर घर नल से जल योजना” में प्रशिक्षकों द्वारा पाइप लाइन नल कनेक्शन , ग्रे वाटर मैनेजमेंट , वर्षा जल संचयन विषय पर भी समूह चर्चा किया गया एवं सफलता की कहानी साझा की गई। प्रतिभागियों द्वारा पी आर ए के माध्यम से ग्राम नांदा का नक्शा बनाया गया जिसमे ग्राम की बसाहट, जल स्त्रोत, स्कूल, आगनवाड़ी पंचायत भवन को रंगोली के माध्यम से दिखाया गया कि कैसे नल कनेक्शन वितरण हो सकता है। साथ ही संबंधित ग्राम कार्य योजना बनाना प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण में सीखा गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागियों एवं समिति के साथ समस्या निदान हेतु चर्चा की गई । महिलाओ की इस योजना में विशेष भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी समिति को प्रेरित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला समापन अवसर पर शिवम सिन्हा कार्यपालन यंत्री द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह और बैग वितरित के साथ जन भागीदारी एवं जन सहयोग के साथ मिशन को जन आंदोलन बनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कार्ड संस्था की टीम मौजूद रही।