डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खैरदा के पास कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत होने से 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है , जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11ः30 बजे खैरदा और जुनवानी बीच मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ऑटो में भिड़ंत हो गया , जिसमें ऑटो सवार 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि ऑटो सवार सक्का से खुरपार जा रहे थे , तभी खुरपार से सक्का को ओर जा रही कार ने टक्कर मार दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक मोबाइल में किसी से बात कर रहा था , ऑटो में बैठे सवारी के मना करने के बाद भी चालक नही मान जिसके कारण घटना घटित हो गई। ऑटो में सवार विश्वनाथ पिता रामप्रसाद उम्र 55 वर्ष, नानी बाई पति विश्वनाथ मरावी उम्र 45 वर्ष निवासी मुरलापानी को सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें है और लाल सिंह पिता संपत मरावी उम्र 50 वर्ष खुरपार निवासी को सर, और दोनों पैरों में चोट है। वही राजेश्वरी पति भगवान सिंह निवासी मुरलापानी को सिर पर चोट है साथ ही दो नाबालिक बच्ची लगभग 6 वर्ष को चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया है,जहां उपचार किया जा रहा है।