(डिंडौरी) कुंए में डूबने से मृत व्यक्ति के वारिसान को 4 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत….

(डिंडौरी) कुंए में डूबने से मृत व्यक्ति के वारिसान को 4 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डिंडौरी ने कुंए में डूबने से मृत ग्राम उमरिया निवासी शेरसिंह के निकटतम वारिसान पत्नि नरबदिया बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। शेरसिंह पिता मन्ना गोंड की 26 नवम्बर 2019 को कुंए में डूबने से मृत्यु हो गई थी।

editor

Related Articles