समनापुर मुख्यालय में सुबह से शाम तक लाईन में लगे रहते किसान फिर भी नहीं मिल रहा बीज …
कृषि विभाग कार्यालय में लगा आवश्यक सूचना बना दिखावा….
डिंडौरी, रामसहाय। जिले में किसान इन दिनों रबी फसल की बुवाई में लगे हुए है। लेकिन किसानों को समय में बीज ना मिलने की समस्या आ रही है।बता दे कि किसानों को समय पर बीज नहीं मिल रहा है। जिससे किसान बाजार से मंहगे दर पर बीज खरीदने को मजबूर है। बावजूद इसके विभाग की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हो रही है।
ये रहा पूरा मामला…
दरअसल ताजा मामला समनापुर विकासखंड का है,जहां क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारियों के मनमानी के चलते किसान बीते 15 दिनों से किसान बीज के लिये परेशान हो रहे हैं,लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि कृषि विभाग कार्यालय समनापुर में आवश्यक सूचना दीवार पर लगा लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय से बीज का वितरण नहीं किया जाएगा,बीज प्राप्ति हेतु संबंधित कृषि विस्तारक अधिकारी से संपर्क करें। बीज ग्राम पंचायत में कैंप के माध्यम से वितरण किया जाएगा। किन्तु ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों के द्वारा कोई बीज वितरण नहीं किया जा रहा है।
कृषि विभाग कार्यालय में लगा आवश्यक सूचना बना दिखावा…
बता दें कि कृषि विस्तार अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर बीज वितरण करने के बजाय समनापुर मुख्यालय में ही किसानों को बीज वितरण किया जा रहा है, जहां क्षेत्र के किसानों की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। वही किसानों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। समनापुर, देवलपुर सेक्टर के सैकड़ों की संख्या में किसान बीज लने कृषि विभाग पंहुच रहे है,जिन्हें बीज नहीं मिल पा रही है।
15 दिनों से बीज के लिए परेशान किसान…
वहीं किसानों ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर बीज वितरण नहीं किया गया है, मुख्यालय में ही बीज वितरण किया जा रहा है। यहां भी सही समय में बीज नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों रबी फसलों की बुवाई का समय है, जिसके कारण बीज लेने पहुंच आयें है। वहीं कई किसानों ने बताया कि बीज लेने के लिये 10 – 15 दिनों से आ रहे है, लेकिन आज दिनांक तक बीज नहीं मिल पाया है। साथ ही सुबह से लेकर देर शाम तक बीज लेने के लिये लाईन में लगे रहते है, पर नंबर नहीं आ रहा है।
ग्राम पंचायतों में बीज वितरण का प्रावधान…
मिली जानकारी के अनुसार कृषि विस्तार अधिकारियों को ग्राम या ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों को बीज वितरण करने का प्रावधान है, लेकिन यहां पर कृषि विस्तार अधिकारी की मनमानी चरम पर है। इससे साफ देखा जा सकता है कि कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश का खुलेआम अनदेखी किया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी किसानों की समस्याओं को सुलझाकर बीज वितरण कराने में रूचि नहीं दिखा रहे है, जिसके कारण आज किसानों को बीज लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीज वितरण केंद्र में भीड़ इतनी आ रही है कि सुरक्षा के लिये पुलिस बुलाना पड़ रहा है।