केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा आजादी की लड़ाई में आदिवासियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं…
जबलपुर में राजा शंकरशाह मरावी और कुंवर रघुनाथ शाह मरावी की स्मृति में 5 करोड़ की लागत से म्यूजियम बनेगा….
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा पेसा कानून से ग्रामसभा को जल जंगल और जमीन के अधिकार मिले हैं…
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने ग्राम पंचायत कनेरी में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया….
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आदिवासियों ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी की लड़ाई में लाखो आदिवासी शहीद हुए है। उन्होंने बताया कि राजा शंकरशाह मरावी और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी ने अंग्रेजों से अंतिम सांस तक संघर्ष किया और शहीद हुए। उन्होने आदिवासी वीर योद्धा बिरसा मुंडा, टंट्या मामा भील, भीमा नायक, कुमराम भीम, वीर नारायण शाह, बाबूराव शेडमाके, तिलका माझी सहित अनगिनत वीर आदिवासी योद्धाओं के आजादी की लड़ाई के बारे में बताया। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते मंगलवार को ग्राम पंचायत कनेरी, जनपद पंचायत मेंहदवानी मे महारानी दुर्गावती की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, जिला भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलैया, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, जय सिंह मरावी, महेश धूमकेती, राजेंद्र पाल कुशराम सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने बताया कि गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती ने 1564 में मुगलों से युद्ध किया था। महारानी दुर्गावती ने मातृभूमि की रक्षा के लिए युद्ध करते हुए अपने प्राण त्याग दिए, लेकिन मुगलो की अधीनता स्वीकार नही की थी। उन्होंने बताया कि गोंडवाना साम्राज्य का शासन काल लगातार 1750 साल तक रहा। गोंडवाना साम्राज्य में 52 गढ़ और 57 परगना थे। गोंडवाना साम्राज्य समृद्ध और शक्तिशाली था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से आदिवासियों का इतिहास वीर गाथाओं से भरा पड़ा है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि राजधानी भोपाल में गोंड रानी कमलापति का शासन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति की स्मृति में भोपाल स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय ने देश के आदिवासियों को गौरवान्वित किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ , बिहार ,झारखंड, कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, मिजोरम सहित संपूर्ण देश में आदिवासियों की आजादी की लड़ाई के बारे में बताया।
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि राजा शंकरशाह मरावी और कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के बलिदान स्थल जबलपुर में 5 करोड़ की लागत से उनका म्यूजियम बनाया जायेगा। जिससे आदिवासियों की आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वजों की वीर गाथाओं से अवगत हो सके। उन्होंने आदिवासियों के देवी स्थल कछारगढ़ में 7 करोड़ की लागत से विकास कार्य करने की बात कही। जिससे कचारगढ़ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि पेसा कानून से ग्रामसभा को जल जंगल और जमीन के अधिकार दिए गए है। ग्रामसभा अब गांव के विकास के लिए निर्णय ले सकेगी। पटवारी और बीडगार्ड ग्राम सभा को खसरा, नक्शा और बी 1 की कापी देगे। भूमि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर ग्राम सभा सुधार कर सकेगी। ग्राम सभा वनोपज का संग्रहण व विक्रय कर सकेगी। आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर निगरानी रख सकेगी। पेसा कानून में ग्रामसभा को गांव में मदिरा की दुकानों को अनुमति या प्रतिबंध लगा सकेगी। ग्रामसभा को खनिज संपदा और तालाब के अधिकार मिले हैं। उन्होंने बताया कि गांव के व्यक्ति को कोई व्यक्ति ले जाता है या गांव में कोई व्यक्ति आता है इसकी सूचना ग्रामसभा को देनी होगी। ग्रामसभा गांव के छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा भी कर सकेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में पेसा कानून के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के सार्वजनिक भवनों, स्थानों और घर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। नल जल योजना प्रारंभ होने से अब गांव में किसी भी प्रकार से पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव और मजरे टोलो मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। पुल पुलिया का निर्माण कर गाँवो में आवागमन की सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों का पक्के मकानों में रहने का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची में छूटे हुए हितग्राहियों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्रारंभ है। अब सभी गरीब परिवार के लिए पक्के मकान बनाए जायेगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिससे महिला स्व सहायता समूह सबल और सक्षम हो सके। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जिले की अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए भूमि सुधार कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के लिए सहायक यंत्री और उपयंत्रियो को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक, मेठ और मोबलाइजर को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड धारियों को 100 दिवस का रोजगार अनिवार्य रूप से दिया जाए। गांवो में मनरेगा के कार्य अधिक से अधिक प्रारम्भ किए जाएं, जिससे सभी जॉबकार्ड धारियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अमले को नामांतरण , सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिए। जिससे भूमि धारक किसान शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। आयोजित कार्यक्रम को विधायक भूपेन्द्र मरावी ने भी संबोधित किया।
Contents
केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा आजादी की लड़ाई में आदिवासियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं…जबलपुर में राजा शंकरशाह मरावी और कुंवर रघुनाथ शाह मरावी की स्मृति में 5 करोड़ की लागत से म्यूजियम बनेगा….केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा पेसा कानून से ग्रामसभा को जल जंगल और जमीन के अधिकार मिले हैं…केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने ग्राम पंचायत कनेरी में महारानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया….डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि आदिवासियों ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी की लड़ाई में लाखो आदिवासी शहीद हुए है। उन्होंने बताया कि राजा शंकरशाह मरावी और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह मरावी ने अंग्रेजों से अंतिम सांस तक संघर्ष किया और शहीद हुए। उन्होने आदिवासी वीर योद्धा बिरसा मुंडा, टंट्या मामा भील, भीमा नायक, कुमराम भीम, वीर नारायण शाह, बाबूराव शेडमाके, तिलका माझी सहित अनगिनत वीर आदिवासी योद्धाओं के आजादी की लड़ाई के बारे में बताया। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते मंगलवार को ग्राम पंचायत कनेरी, जनपद पंचायत मेंहदवानी मे महारानी दुर्गावती की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, जिला भाजपा अध्यक्ष अवध राज बिलैया, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य नरेंद्र राजपूत, जय सिंह मरावी, महेश धूमकेती, राजेंद्र पाल कुशराम सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।केंद्रीय राज्य मंत्री कुलस्ते ने बताया कि गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती ने 1564 में मुगलों से युद्ध किया था। महारानी दुर्गावती ने मातृभूमि की रक्षा के लिए युद्ध करते हुए अपने प्राण त्याग दिए, लेकिन मुगलो की अधीनता स्वीकार नही की थी। उन्होंने बताया कि गोंडवाना साम्राज्य का शासन काल लगातार 1750 साल तक रहा। गोंडवाना साम्राज्य में 52 गढ़ और 57 परगना थे। गोंडवाना साम्राज्य समृद्ध और शक्तिशाली था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से आदिवासियों का इतिहास वीर गाथाओं से भरा पड़ा है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि राजधानी भोपाल में गोंड रानी कमलापति का शासन था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति की स्मृति में भोपाल स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय ने देश के आदिवासियों को गौरवान्वित किया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ , बिहार ,झारखंड, कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, मिजोरम सहित संपूर्ण देश में आदिवासियों की आजादी की लड़ाई के बारे में बताया।केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि राजा शंकरशाह मरावी और कुंवर रघुनाथ शाह मरावी के बलिदान स्थल जबलपुर में 5 करोड़ की लागत से उनका म्यूजियम बनाया जायेगा। जिससे आदिवासियों की आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वजों की वीर गाथाओं से अवगत हो सके। उन्होंने आदिवासियों के देवी स्थल कछारगढ़ में 7 करोड़ की लागत से विकास कार्य करने की बात कही। जिससे कचारगढ़ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि पेसा कानून से ग्रामसभा को जल जंगल और जमीन के अधिकार दिए गए है। ग्रामसभा अब गांव के विकास के लिए निर्णय ले सकेगी। पटवारी और बीडगार्ड ग्राम सभा को खसरा, नक्शा और बी 1 की कापी देगे। भूमि में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर ग्राम सभा सुधार कर सकेगी। ग्राम सभा वनोपज का संग्रहण व विक्रय कर सकेगी। आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, तथा स्वास्थ्य केंद्रों पर निगरानी रख सकेगी। पेसा कानून में ग्रामसभा को गांव में मदिरा की दुकानों को अनुमति या प्रतिबंध लगा सकेगी। ग्रामसभा को खनिज संपदा और तालाब के अधिकार मिले हैं। उन्होंने बताया कि गांव के व्यक्ति को कोई व्यक्ति ले जाता है या गांव में कोई व्यक्ति आता है इसकी सूचना ग्रामसभा को देनी होगी। ग्रामसभा गांव के छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा भी कर सकेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने आयोजित कार्यक्रम में पेसा कानून के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के सार्वजनिक भवनों, स्थानों और घर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। नल जल योजना प्रारंभ होने से अब गांव में किसी भी प्रकार से पेयजल की समस्या नहीं रहेगी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव-गांव और मजरे टोलो मुख्य सड़कों से जोड़ा गया है। पुल पुलिया का निर्माण कर गाँवो में आवागमन की सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों का पक्के मकानों में रहने का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे सूची में छूटे हुए हितग्राहियों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस प्रारंभ है। अब सभी गरीब परिवार के लिए पक्के मकान बनाए जायेगे।केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। जिससे महिला स्व सहायता समूह सबल और सक्षम हो सके। केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जिले की अनुपजाऊ भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए भूमि सुधार कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के लिए सहायक यंत्री और उपयंत्रियो को लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने ग्राम पंचायतों के सचिव,रोजगार सहायक, मेठ और मोबलाइजर को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है।केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जॉब कार्ड धारियों को 100 दिवस का रोजगार अनिवार्य रूप से दिया जाए। गांवो में मनरेगा के कार्य अधिक से अधिक प्रारम्भ किए जाएं, जिससे सभी जॉबकार्ड धारियों को रोजगार मिल सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अमले को नामांतरण , सीमांकन और बंटवारा के प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिए। जिससे भूमि धारक किसान शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके। आयोजित कार्यक्रम को विधायक भूपेन्द्र मरावी ने भी संबोधित किया।